शिलाजीत के लाभ और उपयोग
जानिए शिलाजीत के लाभ और उपयोग – (Know All About Shilajit in Hindi) शिलाजीत मानव को शक्ति प्रदान करने की ऐसी बूटी है जिसका कोई तोड़ नहीं है। यह मानव के स्वास्थ्य के लिए ईश्वर ने एक सौगात दी है । शिलाजीत कुदरत की एक उत्तम सौगात है। शिलाजीत पौरुष बढ़ाती है और शरीर को अंदर से ताकतवर भी बनाती है। इसका सेवन करने से मर्दाना ताकत नौजवान की तरह हो जाती है। नसें जवान पुरुष की तरह तरो ताजा हो जाती हैं। शिलाजीत का सेवन करने से बुढ़ापा दूर हो जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि shilajit kya hai और shilajit ke fayde kya kya hai? शिलाजीत क्या है (What is Shilajit in Hindi) Shilajit Kya Hai Hindi Me – पहाड़ी क्षेत्रों में पहाड़ों से निकलते एक चिपचिपे काले रंग के पत्थर को कुछ जीव बकरियां, भेड़ें व बंदर आदि चाटते देखे गए। लोगों ने देखा कि इस पत्थरों को चाटने के बाद वे बर्फ पर लेटने लगते और उनकी सेहत बेहतर होती जाती और यौन क्रीड़ा करते। बूढ़े नर व मादा पशु भी यौन संबंधों में दिलस्पती लेने लगे। गडरियों ने इस पत्थरों को गर्म पानी में लेकर पीना शुरु कर दिया और उनके शरीर ताकतवर हो गए। शइलाजीत ...