ताकत का देसी इलाज, घर में बनाए मर्दाना ताकत की दवाई

 


ताकत का देसी इलाज, घर में बनाए मर्दाना ताकत की दवाई

हर उम्र में ताकत पाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बुटियों से दवाई तैयार की जाती है। ताकत पाने के लिए घर पर ही देसी दवाइयों से दवाई बनाने का नुस्खा हम आपको बताएंगे।  250 ग्राम मेथी के दाने, 100 ग्राम गिलोअ का पाऊडर, 100 ग्राम गोखरू (Bhakhda ke beej) का पाऊडर, त्रिफला पाऊडर 2 चम्मच,50 ग्राम सफैद मूसली का पाऊडर, 25 ग्राम शिलाजीत के ले लें। पंसारी की दुकान से गोखरू के बीज मिल जाते हैं उनको सुखा कर पीस लें, मेथी के दानों को हल्का भून कर उसको भी मिक्सी में पीस लें । शिलाजीत भी आपको मिल जाएंगे। ऊंझा की कामिनी की गोलियों की शीशी बाजार से ले आएं। 

इन सबको पीस कर एक साथ मिला लें। कामिनी की गोलियों को भी पीस कर सारे पाऊडर में डाल लें। इस प्रकार सारा पाऊडर बन जाएगा। रात को सोने से एक घंटा पहले गाय के दूध के साथ आधा चम्मच लिया जाए। इस दवाई को एक महीना खाने से शरीर में 25 साल के जवान की तरह ताकत आ जाएगी। सर्दियों में इसका सेवन कर सकते हैं। 

लाभ- यौन अंगों में ताकत लाती है, दीमाग व शरीर को चुस्त करती है, नसों में ताजगी लाती है। शीघ्रपतन व स्वपनदोष की समस्या को ठीक करती है। आंखों में चमक आती है और चपड़ी नई हो जाती है। यह एक शक्तिशाली टॉनिक के रूप में काम करती है।

सावधानी- यदि आपको हाई ब्लड प्रैशर की या दिल के रोग की शिकायत है तो इस दवाई का सेवन न करें। 

For more information call or whatsapp Shahi Vaid +91 98726 65620

Comments

Popular posts from this blog

गुर्दे की पत्थरी का घरेलु उपचार

दिल के रोग को दूर भगाए अर्जुन वृक्ष की छाल- घर में ही देसी दवाई बनाएं