शूगर का देसी इलाज, घर में बनाए शूगर की दवाई
शूगर का देसी इलाज, घर में बनाएं शूगर की दवाई
शूगर से छुटकारा पाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बुटियों से दवाई तैयार की जाती है। शूगर से छुटकारा पाने के लिए घर पर ही देसी दवाइयों से दवाई बनाने का नुस्खा हम आपको बताएंगे। 250 ग्राम मेथी के दाने, 100 ग्राम गिलोअ का पाऊडर, 100 ग्राम गोखरू का पाऊडर, त्रिफला पाऊडर 2 चम्मच, 100 ग्राम करेले का पाऊडर, 25 ग्राम, 100 ग्राम जामुन की गुठलियों का पाऊडर व 5 ग्राम शिलाजीत के ले लें। पंसारी की दुकान से गोखरू के बीज मिल जाते हैं उनको सुखा कर पीस लें, मेथी के दानों को हल्का भून कर उसको भी मिक्सी में पीस लें ।
इन सबको पीस कर एक साथ मिला लें। कामिनी की गोलियों को भी पीस कर सारे पाऊडर में डाल लें। इस प्रकार सारा पाऊडर बन जाएगा। दोपहर व रात को खाने से पहले पानी के साथ आधा चम्मच लिया जाए। गोलियां बनानी हों तो 250 ग्राम देसी गाय के घी में सारे पाऊडर को आटे की तरह गुंथ लें और फिर छोटी गोलियां बना कर खाने से पहले 2 गोलियां खाने से रक्त में शूगर का बैलेंस रहेगा।
लाभ- शूगर रोग होने से होने वाली कमजोरी को भी यह दवाई दूर करती है, गुर्दों की सफाई करती है। रक्त साफ करती है और बीमारियों से भी दूर करती है। यह एक शक्तिशाली टॉनिक का काम करती है।
सावधानी- हाई ब्लड प्रैशर का शिकार लोगों को इसे नहीं लेना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें- शाही दवाखाना +91 98726 65620

Comments
Post a Comment