गुर्दे की पत्थरी का घरेलु उपचार

 गुर्दे की पत्थरी का घरेलु उपचार

वर्तमान समय में गुर्दे की पत्थरी भी एक समस्या बनती जा रही है। गुर्दे की पत्थरी के कारण मरीज को तेज दर्द होता है जो असहनीय होता है। हम आपको गुर्दे की पत्थरी का घरेलु उपाय बताएंगे। इससे 2 या तीन महीने में पत्थीरी टुकड़े-टुकड़े होकर मूत्र के साथ बाहर आ जाएगी। आपको कुल्थ की दाल जिसे गहत भी कहते हैं को उबाल कर उसका आधा गिलास रस सुबह-शाम रोटी खाने से पहले लेना है। दाल में स्वाद के लिए अदरक, लहसुन व प्याज आदि मिला सकते हैं ताकि आप उसे रोटी के साथ भी खा सकें।

 इसके इलावा आप 5 ग्राम शिलाजीत व 100 ग्राम गोखरू के बीज पीस लें और सुबह शाम आधा चम्मच गुनगुने पाने के साथ लें। पत्थरी धीरे-धीरे टूट कर निकल जाएगी। खारे सोडे में नमक मिलाकर पिएं,रोज 3 लीटर पानी पिएं, मूली के रस में काला नमक व निम्बू निचोड़ कर पिएं, नमक वाली शिकंजवी पिएं। टमाटर, मीट आदि से परहेज रखें।

यदि गुर्दे में तेज पत्थरी का दर्द हो रहा हो तो होम्यिोपैथी दवाई वरवरेस वुलगैरिस क्यू की 60 मि.ली.की दवाई खरीद लें। इसे भोजन खाने से पहले 15 बूंध एक तौला पानी में मिलाकर पिएं, पत्थरी का दर्द कम होगा। यदि पत्थरी बार- बार होती है तो होम्यिोपैथी दवाई लाइकोपोडियम की वन एम की एक खुराक महीने में केवल एक बार लें।


Comments

Popular posts from this blog

ताकत का देसी इलाज, घर में बनाए मर्दाना ताकत की दवाई

दिल के रोग को दूर भगाए अर्जुन वृक्ष की छाल- घर में ही देसी दवाई बनाएं