दिल के रोग को दूर भगाए अर्जुन वृक्ष की छाल- घर में ही देसी दवाई बनाएं

 


दिल के रोग को दूर भगाएं- घर में ही देसी दवाई बनाएं

आयु बढ़ने के कारण दिल का रोग भी एक समस्या बनता जा रहा है। दिल को रक्त पहुंचाने वाली धमनियां ब्लॉक होने के कारण हार्ट अटैक होने की सम्भावना हो जाती है। यदि आपको पैदल चलने में सांस फूलती है, दिल तेजी से धड़कने लगता है तो आपको दिल की बीमारी हो सकती है। मरीज एक पहला अटैक आ चुका है और वह अंग्रेजी दवाइयां खा रहा है तो उसे साथ में देसी दवाई का सेवन भी करना चाहिए।

 दिल के रोगों के लिए एक उत्तम औषधी है अर्जुन वृक्ष की छाल। अर्जुन का वृक्ष घना होता है और भारत में हर जगह मिल जाता है। इसके पत्ते अमरूद के पत्तों की तरह होते हैं। यदि आपके आसपास अर्जुन का पेड़ लगा है तो उसकी छाल को निकाल लें और पानी से धोकर सुखा लें। यह वृक्ष अपनी सूखी छाल भी छोड़ता रहता है। इसको एकत्र कर लें। 250 ग्राम छाल को 2 लीटर पानी में तब तक उबाले जब पानी गाड़ा हो जाए और आधा किलो रह जाए। 

इस रस को ठंडा करके बोतल में भर लें और सुबह खाली पेट एक चम्मच पी लें और ऐसा ही रात को भी करें। अर्जुन दिल के रोगों के लिए एक चमत्कारी औषधि है। इससे ब्लॉक हुई धमनियां खुल जाती हैं, बीपी भी ठीक रहता है, शूगर को भी कंट्रोल करता है, हृदय को ताकत देती है और रक्त को भी साफ करती है। इससे खांसी से भी राहत मिलती है। मोटापा भी नहीं होने देती।इससे पेशाब में रुकावट भी दूर होती है। अर्जुन के पौधे के सैंकड़ों लाभ हैं। यदि आपको छाल न मिले तो बाजार से पंसारी की दुकान या आयुर्वैदिक दवाइयों की दुकान से इसका पाऊडर व छाल मिल जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

गुर्दे की पत्थरी का घरेलु उपचार

ताकत का देसी इलाज, घर में बनाए मर्दाना ताकत की दवाई