Posts

Showing posts from September, 2020

गुर्दे की पत्थरी का घरेलु उपचार

  गुर्दे की पत्थरी का घरेलु उपचार वर्तमान समय में गुर्दे की पत्थरी भी एक समस्या बनती जा रही है। गुर्दे की पत्थरी के कारण मरीज को तेज दर्द होता है जो असहनीय होता है। हम आपको गुर्दे की पत्थरी का घरेलु उपाय बताएंगे। इससे 2 या तीन महीने में पत्थीरी टुकड़े-टुकड़े होकर मूत्र के साथ बाहर आ जाएगी। आपको कुल्थ की दाल जिसे गहत भी कहते हैं को उबाल कर उसका आधा गिलास रस सुबह-शाम रोटी खाने से पहले लेना है। दाल में स्वाद के लिए अदरक, लहसुन व प्याज आदि मिला सकते हैं ताकि आप उसे रोटी के साथ भी खा सकें।  इसके इलावा आप 5 ग्राम शिलाजीत व 100 ग्राम गोखरू के बीज पीस लें और सुबह शाम आधा चम्मच गुनगुने पाने के साथ लें। पत्थरी धीरे-धीरे टूट कर निकल जाएगी। खारे सोडे में नमक मिलाकर पिएं,रोज 3 लीटर पानी पिएं, मूली के रस में काला नमक व निम्बू निचोड़ कर पिएं, नमक वाली शिकंजवी पिएं। टमाटर, मीट आदि से परहेज रखें। यदि गुर्दे में तेज पत्थरी का दर्द हो रहा हो तो होम्यिोपैथी दवाई वरवरेस वुलगैरिस क्यू की 60 मि.ली.की दवाई खरीद लें। इसे भोजन खाने से पहले 15 बूंध एक तौला पानी में मिलाकर पिएं, पत्थरी का दर्द कम होगा। य...

दिल के रोग को दूर भगाए अर्जुन वृक्ष की छाल- घर में ही देसी दवाई बनाएं

Image
  दिल के रोग को दूर भगाएं- घर में ही देसी दवाई बनाएं आयु बढ़ने के कारण दिल का रोग भी एक समस्या बनता जा रहा है। दिल को रक्त पहुंचाने वाली धमनियां ब्लॉक होने के कारण हार्ट अटैक होने की सम्भावना हो जाती है। यदि आपको पैदल चलने में सांस फूलती है, दिल तेजी से धड़कने लगता है तो आपको दिल की बीमारी हो सकती है। मरीज एक पहला अटैक आ चुका है और वह अंग्रेजी दवाइयां खा रहा है तो उसे साथ में देसी दवाई का सेवन भी करना चाहिए।  दिल के रोगों के लिए एक उत्तम औषधी है अर्जुन वृक्ष की छाल। अर्जुन का वृक्ष घना होता है और भारत में हर जगह मिल जाता है। इसके पत्ते अमरूद के पत्तों की तरह होते हैं। यदि आपके आसपास अर्जुन का पेड़ लगा है तो उसकी छाल को निकाल लें और पानी से धोकर सुखा लें। यह वृक्ष अपनी सूखी छाल भी छोड़ता रहता है। इसको एकत्र कर लें। 250 ग्राम छाल को 2 लीटर पानी में तब तक उबाले जब पानी गाड़ा हो जाए और आधा किलो रह जाए।  इस रस को ठंडा करके बोतल में भर लें और सुबह खाली पेट एक चम्मच पी लें और ऐसा ही रात को भी करें। अर्जुन दिल के रोगों के लिए एक चमत्कारी औषधि है। इससे ब्लॉक हुई धमनियां खुल जाती ह...

शूगर का देसी इलाज, घर में बनाए शूगर की दवाई

Image
  शूगर का देसी इलाज, घर में बनाएं शूगर की दवाई शूगर से छुटकारा  पाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बुटियों से दवाई तैयार की जाती है। शूगर से छुटकारा पाने के लिए घर पर ही देसी दवाइयों से दवाई बनाने का नुस्खा हम आपको बताएंगे।  250 ग्राम मेथी के दाने, 100 ग्राम गिलोअ का पाऊडर, 100 ग्राम गोखरू का पाऊडर, त्रिफला पाऊडर 2 चम्मच, 100 ग्राम करेले का पाऊडर, 25 ग्राम, 100 ग्राम जामुन की गुठलियों का पाऊडर व 5 ग्राम शिलाजीत के ले लें। पंसारी की दुकान से गोखरू के बीज मिल जाते हैं उनको सुखा कर पीस लें, मेथी के दानों को हल्का भून कर उसको भी मिक्सी में पीस लें ।    इन सबको पीस कर एक साथ मिला लें। कामिनी की गोलियों को भी पीस कर सारे पाऊडर में डाल लें। इस प्रकार सारा पाऊडर बन जाएगा। दोपहर व  रात को खाने से पहले पानी  के साथ आधा चम्मच लिया जाए। गोलियां बनानी हों तो 250 ग्राम देसी गाय के घी में सारे पाऊडर को आटे की तरह गुंथ लें और फिर छोटी गोलियां बना कर खाने से पहले 2 गोलियां  खाने से रक्त में शूगर का बैलेंस रहेगा।  लाभ- शूगर रोग होने से होने वाली कमजोरी को ...

ताकत का देसी इलाज, घर में बनाए मर्दाना ताकत की दवाई

Image
  ताकत का देसी इलाज, घर में बनाए मर्दाना ताकत की दवाई हर उम्र में ताकत पाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बुटियों से दवाई तैयार की जाती है। ताकत पाने के लिए घर पर ही देसी दवाइयों से दवाई बनाने का नुस्खा हम आपको बताएंगे।  250 ग्राम मेथी के दाने, 100 ग्राम गिलोअ का पाऊडर, 100 ग्राम गोखरू (Bhakhda ke beej) का पाऊडर, त्रिफला पाऊडर 2 चम्मच,50 ग्राम सफैद मूसली का पाऊडर, 25 ग्राम शिलाजीत के ले लें। पंसारी की दुकान से गोखरू के बीज मिल जाते हैं उनको सुखा कर पीस लें, मेथी के दानों को हल्का भून कर उसको भी मिक्सी में पीस लें । शिलाजीत भी आपको मिल जाएंगे। ऊंझा की कामिनी की गोलियों की शीशी बाजार से ले आएं।  इन सबको पीस कर एक साथ मिला लें। कामिनी की गोलियों को भी पीस कर सारे पाऊडर में डाल लें। इस प्रकार सारा पाऊडर बन जाएगा। रात को सोने से एक घंटा पहले गाय के दूध के साथ आधा चम्मच लिया जाए। इस दवाई को एक महीना खाने से शरीर में 25 साल के जवान की तरह ताकत आ जाएगी। सर्दियों में इसका सेवन कर सकते हैं।  लाभ- यौन अंगों में ताकत लाती है, दीमाग व शरीर को चुस्त करती है, नसों में ताजगी लाती है। शीघ्र...